एलजी और विडियोकॉन ने तो ऑनलाइन सेलर्स को सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी है! एलजी, विडियोकॉन और गोदरेज जैसी टेलिविजन बनाने वाली कंपनियां फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और स्नैपडील की फेस्टिव सेल्स में अपने प्रॉडक्ट्स मार्केट रेट्स से 15-25 प्रतिशत कम दाम पर बिकने से नाराज हैं।कि प्रॉडक्ट्स के ऑनलाइन प्राइसेज उससे भी 10-15 प्रतिशत कम हैं,
इन कंपनियों का अधिकतर कैटिगरी में संयुक्त रूप से 50 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट शेयर है। कि प्रॉडक्ट्स के ऑनलाइन प्राइसेज उससे भी 10-15 प्रतिशत कम हैं, कहना है जिन पर वे अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स और सेलर्स को सामान बेचती हैं। इससे यह सवाल उठ रहा है कि ऑनलाइन मार्केटप्लेस इतने कम दाम पर सामान कैसे बेच सकते हैं! एलजी ने अपने ट्रेड पार्टनर्स को एक लेटर भेजकर कन्ज्यूमर्स को इस बात के लिए सावधान करने को कहा है कि अगर वे ऑनलाइन बिक्री करते हैं तो उन्हें ऑफलाइन मार्केट के बराबर कीमत रखनी होगी। ऐसा नहीं करने पर उन्हें सप्लाई बंद की जा सकती है। काम रेट पे बिकने बाले प्रोडक्ट नकली हो सकते है वीडियोकॉन ने भी ट्रेड परनर्स को चेताबनी दी है वीडियोकॉन वेबसाइट और बेगयापन के जरिये ये जानकारी दे रही है की ऑनलाइन ख़रीदे जाने बाले सामन जैसे एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन और रेफ्रीजरेटर पैर कोई वॉरंटी नहीं मिलेगी
No comments:
Post a Comment
thanks for visiting blog